ALL INDIA SSP WORKSHOP

Ostwal > News > ALL INDIA SSP WORKSHOP

 

आज दिनांक 12-1-2023 को FAI Association द्वारा आयोजित आल इंडिया एसएसपी वर्कशॉप में माननीय श्री मनसुख मंडाविया (फ़र्टिलाइज़र एंड केमिकल मिनिस्टर) ने आये हुए सभी इंडस्ट्रीज को सम्बोधित करते हुए फ़र्टिलाइज़र का महत्व बताते हुए अधिक उत्पादन बढ़ाने और किसानो को एसएसपी उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए कहां। इस वर्क शॉप में अपने ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पंकज ओस्तवाल जी ने भी सभी को सम्बोधित करते हुए एसएसपी का अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाने और किसानो को एसएसपी के बारे जागरूक करने के लिए अनुरोध किया जिससे किसान एसएसपी का उपयोग करे और इंडस्ट्रियल पार्क के बारे में जानकारी देते हुए फ़र्टिलाइज़र का उच्च उत्पादन करने के लिए माननीय मंत्री को आश्वस्त किया और देश को आत्म निर्भर भारत में अपनी भागीदारी निभाने के लिए आश्वासन दिया। साथ ही इसी कड़ी में अखिल भारतीय तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज ओस्तवाल ने श्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर फोरम के विभिन्न प्रोफेशनल चार्टेड अकॉउंट और अन्य सहलाकारो के बजट और अर्थव्यवस्था हेतु प्रस्ताव सबमिट किये और सुझाव दिए जिसको मंत्री जी द्वारा अच्छा बतया गया।